सिया-धिया : सुजाता कुमारी

‘सिया-धिया’ एक समकालीन हिंदी कविता-संग्रह है, जो भारतीय स्त्री-चेतना, परंपरा और आधुनिकता के द्वंद्व को गहनता से अभिव्यक्त करता है। इस संग्रह की कविताएँ ‘सीता’ (सिया) और ‘धिया’ (बेटी) जैसे सांस्कृतिक प्रतीकों के माध्यम से भारतीय नारी की संवेदनाओं, संघर्षों और साहसिक स्वरों को स्वर देती हैं। संग्रह की भाषा सहज, संवेदनशील और प्रभावपूर्ण है, जो पाठकों को भीतर तक स्पर्श करती है। इसमें नारी की अस्मिता, सामाजिक सीमाएं, मातृत्व, प्रेम, पीड़ा, विरोध और आत्मगौरव को काव्यात्मक स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है। ‘सिया-धिया’ केवल कविता-संग्रह नहीं है, बल्कि यह भारतीय समाज में स्त्री की भूमिका और स्थान पर एक भावनात्मक, वैचारिक और सांस्कृतिक संवाद है। यह पुस्तक स्त्री-विमर्श, संस्कृति-अध्ययन और साहित्यिक आलोचना के क्षेत्र में शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों तथा साहित्य-प्रेमियों के लिए एक उपयोगी पाठ हो सकती है।
BOOK LINK – https://www.amazon.in/Siya-Dhiya-Sujata-Kumari/dp/9367939582
