हिंदी ललित निबन्धों में वर्णित कृष्ण-कथा के संदर्भ – सुजाता कुमारी

इस लेख में ललित निबंधों के अर्थ को समझाने के साथ हीं, ललित निबंधों में विद्यमान कृष्ण कथा के संदर्भों की चर्चा की जा रही है । कृष्ण की चर्चा इतिहास, दर्शन, समाजशास्त्र जैसे विषयों में भी मिलती है। हिन्दी साहित्य के लगभग सभी विधाओं में कृष्ण कथा के संदर्भ मिलते हैं । किन्तु निबंध विधा में कृष्ण-कथा के क्या संदर्भ अभिव्यक्त हुए हैं? इसका विश्लेषण करना ही इस लेख का उद्देश्य है । लेख में अधिकतर संदर्भ हजारीप्रसाद द्विवेदी और विद्यानिवास मिश्र के निबंधों से लिए गए हैं ।