hello@mukhyansh.com

हिंदी का गद्यकाव्य/गद्यगीत

हिंदी का गद्यकाव्य/गद्यगीत

हिंदी गद्यकाव्य

●हिंदी में गद्यकाव्य का प्रवर्तन छायावादी युगीन गद्यकारों में दिखाई देता है।

●गद्यकाव्य का प्रवर्तक ‘रायकृष्ण दास’ को माना जा सकता है।

●रायकृष्ण दास और वियोगी हरि दोनों गद्यकाव्य के लेखक हैं।

हिंदी के प्रमुख गद्यकाव्य (गद्यगीत)

●साधना, संलाप, प्रवाल, प्रवाह, छायापथ – रायकृष्ण दास

●तरंगिणी, अंतर्नाद, भावना प्रार्थना, श्रद्धाकरण – वियोगी हरि

●अंतस्तल, तरंगाग्नि, मरी खाल की हाय – चतुरसेन शास्त्री

●हृदय की हिलोर – वृंदावनलाल वर्मा

●भग्नदूत, चिंता – अज्ञेय

●हिमदास – रामकुमार वर्मा

●शबनम, मौलिक माल, शारदीया दुपहरिया के फूल, वंशीरव, उन्मन, स्पंदन – दिनेश नंदिनी डालमिया

●उजली आग – रामधारी सिंह दिनकर

●साहित्य देवता – माखनलाल चतुर्वेदी